Monday, October 26, 2009

परिकल्पना ने अपने नाम को सार्थक किया

जी हाँ ! आज़कल परिकल्पना पर चल रही है वर्ष-२००९ की महत्वपूर्ण चिटठा चर्चा । जैसे-जैसे यह चिट्ठा चर्चा क्रम-दर -क्रम आगे बढ़ रही है , रोमांच पैदा कर रही है । सबसे सुखद बात तो यह है कि यह चर्चा अक्तूबर के सप्ताहंत से शुरू हुयी है और दिसंबर के अंत में समाप्त होगी ....मैं तो यही कहूंगी कि वर्ष-२००७ में जिस चर्चा कि शुरुआत की वह लगातार पूरी प्रमाणिकता के साथ जारी है,निश्चय ही परिकल्पना ने अपने नाम को सार्थक किया है । इस चर्चा को पढ़ने के लिए चलिए चलते हैं परिकल्पना पर ।

Thursday, February 12, 2009

जो तुममे व्याप्त है , उसी की अराधना करो !


वह,जो तुममे है और तुमसे परे भी ,
जो सबके हाथों में बैठकर काम करता है ,
जो सबके पैरों में समाया हुआ चलता है ,
जो तुम सब के घट में व्याप्त है ,
उसी की अराधना करो और
अन्य सभी प्रतिमाओं को तोड़ दो !


जो एक साथ ही ऊँचे पर और नीचे भी है ,
पापी और महात्मा , इश्वर और निकृष्ट कीट ,एक साथ ही है ,
उसी का पूजन करो-जो दृश्यमान है ,
जय है , सत्य है । सर्ब व्यापी है ,
अन्य सभी प्रतिमाओं को तोड़ दो !

जो अतीत जीवन से मुक्त,
भविष्य के जन्म-मरणों से परे है ,
जिसमें हमारी स्थिति है और
जिसमें हम सदा स्थित रहेंगे ,
उसीकी अराधना करो,
अन्य सभी प्रतिमाओं को तोड़ दो !

ओ विमूढ़ !जाग्रत देवता की उपेक्षा मत करो ,
उसके अनंत प्रतिबिंबों से यह विश्व पूर्ण है ,
काल्पनिक छायाओं के पीछे मत भागो ,
जो तुम्हे विग्रहों में डालती है ,
उस परम प्रभु की उपासना करो ,
जिसे सामने देख रहे हो ,
अन्य सभी प्रतिमाओं को तोड़ दो !

यह कविता ०९ जुलाई १८९७ को स्वामी विवेकानंद द्वारा अल्मोडा से एक अमेरिकन मित्र को प्रेषित किया गया था , मेरी पसंदीदा कविताओं में एक कविता यह भी है !

Monday, February 9, 2009

कौन करता है यकीन अब गांधी के उपदेश में ?

पिछले दिनों गांधी जी को करीब से जानने की जिज्ञासा में कई पोस्ट से गुजरते हुए एक ग़ज़ल पर जाकर निगाहें ठिठक गयी । गांधी दर्शन के बहाने इतनी बढिया ग़ज़ल मैंने कभी नही पढी । परिकल्पना पर इस ग़ज़ल में हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तानियों के गुणों का ऐसा वर्णन किया गया है जो लगता है की यह हर भारतीय के दिल की बात है ।
भारतीय सभ्यता -संस्कृति से प्रभावित होकर कभी मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने कहा था कि " व्यक्ति जिसका अन्तर-मन प्रशांत हो , कभी भी सच्चे मायनों में हिंसा नही अपना सकता । मुझे उम्मीद है कि पूरब साइड में चांदनी की सरजमीं कहलाये जाने वाले भारत का उजाला शान्ति की चेतना को वैसे ही दूर तक पहुंचायेगा , जैसे चाँद की शीतल किरणें दोपहर की चिलचिलाती गरमी से राहत पहुंचाती है । " सचमुच गांधी का यह देश निर्विकार रूप से विनम्रता का देश है । रवीन्द्र प्रभात जी को साधुवाद इस बेहतरीन ग़ज़ल के लिए ।
रवीन्द्र प्रभात जी की इस ग़ज़ल को पढ़ने के बाद उनकी अन्य ग़ज़लों को पढ़ने की जिज्ञासा उत्पन्न होती चली गयी , पढ़ते -पढ़ते गांधी से जुडी उनकी एक और ग़ज़ल पर मेरी निगाहें ठिठक गयी । कौन करता है यकीन अब गांधी के उपदेश में ?
रवीन्द्र प्रभात जी की ग़ज़लों का आकर्षण ऐसा है कि मैं ग़ज़ल - दर-ग़ज़ल बांचती चली गयी और प्यास बनी की बनी रह गयी । शुक्रिया प्रभात जी ! आपने अच्छी-अच्छी ग़ज़लों - गीतों - कविताओं और व्यंग्य से सजाया है अपनी परिकल्पना को .....पर मुझे आपकी ग़ज़लों ने ज्यादा प्रभावित किया !

परिकल्पना पर मेरी अन्य पसंदीदा ग़ज़ल-
खेल खेल सा खेल खिलाड़ी
कुछ मतलब की बातें शराब के बहाने
घर को हीं कश्मीर बना
हर तरफ़ संत्रास अब मैं क्या करुँ आशा ?
मोगैंबो खुश हुआ !
जीवन का उल्लास हमारे पास मियाँ
आज अपने-आप में क्या हो गया है आदमी
देश को अब चाहिय खुशनुमा सा एक प्रभात ......

Wednesday, January 21, 2009

उसका नाम है आज


!!उसका नाम है आज !!

हम दोषी हैं अनेक गलतियों और अनेक भूलों के।
लेकिन हमारा सर्वाधिक बुरा अपराध बच्चों को परित्यागना है।
जीवन के मूलस्रोत को उपेक्षित करना।
बहुत सी चीजें जो हम चाहते हैं,प्रतीक्षा कर सकती है।
बच्चा नहीं कर सकता।यह सही समय है जब उसकी हड्डियां बन रही हैं।
उसका खून बन रहा है।
और उसकी इन्द्रियां विकसित हो रही हैं।
उसके लिए हम उत्तर नहीं दे सकते 'कल'।
उसका नाम है 'आज'।
() चिली की कवियित्री गबरिएला मिस्टराल (1889-1957) जिन्हें सन् 1945 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था।इस कविता में निहित मानवीय भावनाएं और विचार हमारे
लिए अनुकरणीय ही नही एक सबक भी है ......!